बेगुसराय, जनवरी 23 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया दिनकर पुस्तकालय के बैनर तले स्मृतिशेष मेहींलाल सिंह स्मृति बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरिया में हुआ। मेहींलाल सिंह की 56वीं पुण्यतिथि पर आयोजित बालिका कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने किया। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया। पहला मैच बीहट और रचियाही के बीच हुआ, जिसमें बीहट की टीम ने 66 अंक लाकर 54 अंक से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में सिमरिया और रचियाही रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रचियाही रॉयल्स की टीम ने 47 अंक लाकर कर पांच अंक से जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। बीहट व रचियाही रॉयल्स के बीच हुई फाइनल मुकाबले में बीहट की टीम 41 अंक लाकर 19 अंक से रचियाही रॉयल्स ...