मोतिहारी, जून 13 -- पताही। पताही प्रखंड सभागार में प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश मौर्य उर्फ टुनटुन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत समिति के सचिव सह बीडीओ सम्राट जीत द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत कर की गई। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बीडीओ द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ भीमराव अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान आप की शहर आपकी बात कार्यक्रम सहित सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक मत से बैठक में अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारियों पर कार्यवाई हेतु जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव पारित किया। ज्ञात हो की प्रखंड के कुल 28 विभागों में से मात्र 10 विभाग के लोग ही बैठक में उपस्थित रहे।...