जहानाबाद, सितम्बर 10 -- मेहंदिया, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने की। बैठक में बैंक, अस्पताल, आंगनबाड़ी, मनरेगा सहित अन्य कार्यों की विधिवत जानकारी प्राप्त की गई। मेहन्दीया स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक से क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, हाउसिंग लोन, स्टूडेंट क्रेडिट सहित अन्य कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को पांच लाख रुपये प्राप्त करने के लिए उपलब्ध कागजात का विवरण मांगा गया। सीडीपीओ से पोषण ट्रैकर एप के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। कृषि विभाग से यूरिया की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखण्ड पंचायत र...