सीतामढ़ी, सितम्बर 2 -- पुपरी। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष वली अहमद खान ने की। इसमें मध्याह्न भोजन, अंचल कार्यालय में लूट-खसोट, मनरेगा योजना, नल-जल योजना का मामला छाया रहा। सदस्यों ने मध्याह्न भोजन के तहत प्रत्येक बोरा में दस किलो कम चावल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीच रास्ते में संवेदक एवं प्रखण्ड साधनसेवी मिलकर प्रत्येक बोरा से दस दस किलो चावल निकाल लेते है। स्कूल में मात्र 40 किलो चावल का बोरा भेजा जाता है। वहीं, अंचल कार्यालय में फैली भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया। कहा कि दाखिल खारिज के नाम पर मोटी राशि वसूल की जाती है। सभी ने इस मामले की जांच निगरानी विभाग से कराने का प्रस्ताव दिया। वहीं सदस्यों ने नलजल योजना के कुव्यवस्था पर आ...