मधेपुरा, जून 11 -- कुमारखंड। ब्लॉक परिसर स्थित नवनर्मिति भवन में मंगलवार को बीस सूत्री कार्यालय का सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने शुभारंभ किया। सांसद ने बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी व उपाध्यक्ष सह बीजेपी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन को कार्यालय कक्ष में उनके कुर्सी पर बैठाया। मौके पर सांसद ने कहा कि बीस सूत्री कार्यालय में सभी सदस्य व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बैठक करने में सहुलियत होगी। अपना अलग कार्यालय बन जाने से आवश्यक कागजात सुरक्षित रखने तथा काम संपादन करने में आसानी होगी। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति से अपने कर्तव्य का नष्ठिापूर्वक नर्विहन करने और दी गई जम्मिेदारी से लोगों को लाभ दिलाने का काम करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रमोद यादव ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री...