भदोही, नवम्बर 6 -- सुरियावां। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बुधवार की रात सघन चेकिंग अभियान चला। इसमें पुलिस ने बीस वाहनों का चालान काट यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध दिखे लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की। इस दौरान थानाध्यक्ष सुरियावां अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा यातायात माह के तहत सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। ऐसे में बसवापुर चौराहा, दानूपुर त्रिमुहानी, कुसा पुल और जौनपुर सीमा पर रात्रि में चेकिंग अभियान चला। इसमें कुल बीस वाहनों का चालान काटने के साथ ही संदिग्ध दिखे बाइक-कार सवारों से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीम की सक्रियता से बाइक-कार सवारों में हड़कंप मचा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...