गोंडा, जुलाई 7 -- नवाबगंज, संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिरसा गांव की एक लड़की के मोहर्रम के मेले में गुम हो जाने की सूचना है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता हुई लड़की की तलाश शुरू कर दी है। सिरसा गांव के डीहा मजरे के रहने वाले साहिल पुत्र गुलाल ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि उसकी 20 वर्षीय बहन फूलबानो उर्फ गुड्डी रविवार को परिवार के साथ ताजिया लेकर कर्बला को गई थी। देर शाम आठ बजे के आसपास भीड़ अधिक होने से वह कहीं खो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन युवती का पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। लड़की की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...