मोतिहारी, सितम्बर 6 -- रक्सौल, हिसं। भेलाही पुलिस ने थानाध्यक्ष गौरव कुमार के नेतृत्व में भेलाही नहर चौक से आगे सैनिक रोड के समीप झाड़ी में छुपाकर भंडारण किये गये तस्करी के अति प्रशोधित 107 किलो गांजा को शुक्रवार रात छापेमारी करके बरामद किया। इसकी पुष्टि डीएसपी मनीष आनंद ने की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इस दौरान छापेमारी टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर सघन तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उक्त गांजा झाड़ियों में छुपाया पाया गया। छापेमारी के लिए निकली पुलिस टीम को घटनास्थल की ओर आते देख तस्कर गिरोह रात के अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये। पुलिस ने फरार तस्करों को राजेश भगत व अवधेश भगत के रूप में चिन्हित किया है। बरामद 107 किलोग्राम गांजा नौ बंडल में प्लास्टिक से पूरी तरह पैक कर...