गिरडीह, जुलाई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर सहित पूरे जिले में बिजली की अघोषित कटौती बदस्तूर जारी है। गांव तो दूर अब शहरी लोग भी बिजली कटौती से बेहाल होने लगा है। बीते रविवार को शहादत का त्योहार मुहर्रम के नाम पर आधे शहर की बिजली करीब 20 घंटे तक कटी रही। हालांकि नाममात्र के लिए इन 20 घंटों में बिजली आई और वापस लौट गई। रविवार अहले सुबह तीन बजे बिजली जो गई, वह शहर के फीडर नंबर तीन और चार में देर रात करीब डेढ़ बजे तक वापस लौटी। इसके बाद भी बिजली की आंखमिचौनी जारी रही। सोमवार को भी लोग बिजली की कमी महसूस करते रहे। इस दौरान हर तबका गर्मी और उमस से बेहाल और हलकान रहा। सूचना नहीं देने से बढ़ा रहा आक्रोश: घंटो बिजली बाधित रहने से लोगों का आक्रोश बढ़ा रहा। लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भड़ास निकालते रहे। कई लोग तो विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क बनान...