लखीमपुरखीरी, जून 16 -- खमरिया थाना क्षेत्र के अंधपुर गांव में बीसी संचालक ने खातेदार के खाते से 14,000 रुपयों की नकदी निकाल ली। महिला खाता धारक को जब जानकारी हुई तो वह बीसी पर पहुंची। जहां बीसी संचालक ने महिला की पिटाई कर दी। महिला ने बीसी संचालक के विरुद्ध खमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अंधपुर की मौगा देवी पत्नी बंशी का आरोप है कि उसके गांव का गौरव नामक युवक बीसी चलाता है। जिसने धोखे से मौगा देवी के खाते से 14,000 रुपए निकाल लिए। मौगा देवी को जब धन निकासी की भनक लगी तो वह जानकारी करने बीसी पर गई। जहां बीसी संचालक गौरव ने उसे पीटकर जख्मी कर दिया। मौगा देवी ने खमरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...