धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीसीसीएल के कोयला भवन मुख्यालय में जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के महामंत्री अभिषेक सिंह और बीसीसीएल डीपी मुरलीकृष्ण रमैया के बीच हुई वार्ता के बाद 16 सितंबर को प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को बीसीसीएल प्रबंधन की पहल पर जनता मजदूर संघ की अध्यक्ष पूर्णिमा नीरज सिंह के 10 सूत्री मांगपत्र पर द्विपक्षीय वार्ता हुई। वार्ता के क्रम में यूनियन के महामंत्री अभिषेक सिंह की उपस्थिति में बीसीसीएल के डीसी के समक्ष संघ के केंद्रीय सचिव सुभाष सिंह ने मांग पत्र में शामिल बिंदुओं को रखा। यूनियन की प्रमुख मांगो में बीसीसीएल के केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक बुलाना, यूनियन के तत्कालीन महामंत्री बच्चा सिंह के निधन के बाद नवनियुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह को केंद्रीय सलाहकार समिति में मनोनीत करना, उत्...