धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मिशन कर्मयोगी के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में बीसीसीएल में तीन-दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी फेसिलिटेटर कार्यशाला कल्याण भवन एचआरडी सेंटर, जगजीवन नगर में हो रही है। इसमें कंपनी के विभिन्न क्षेत्रों और विभागों से ई-4, ई-5 एवं ई-6 स्तर के 30 अधिकारी भाग ले रहे हैं। 20 अगस्त तक चलनेवाली कार्यशाला के दूसरे दिन मंगलवार को प्रतिभागियों को कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रूपरेखा, कार्यक्रम की संरचना और विषयवस्तु से अवगत कराया गया। दूसरे दिन के प्रशिक्षण सत्र का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम की संरचना, कार्यक्रम संचालन की रूपरेखा और फेसिलिटेशन तकनीकों से परिचित कराना रहा ताकि वे राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संचालित करने में सक्षम बन सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...