धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद कुसुंडा, अरलगडिया के राकेश कुमार सिंह ने नियोजन के मुद्दे को लेकर बीसीसीएल सीएमडी को ज्ञापन देकर अनशन एवं आत्मदाह की चेतावनी दी है। ज्ञापन में राकेश ने लिखा है कि पुटकी बलिहारी परियोजना में 5.19 एकड़ जमीन पैकेज डील के तहत 18 जून 1996 को बीसीसीएल एफडी मीटिंग में चार नौकरी की स्वीकृति हुई थी। इसमें उनकी 1.30 एकड़ जमीन थी। राकेश का आरोप है कि पूर्व सीएमडी समीरन दत्ता ने अतिरिक्त 70 डिसमिल जमीन देने पर नियोजन की सहमति जताई थी। अतिरिक्त 70 डिसमिल जमीन खरीदकर बीसीसीएल को देने के बाद भी नियोजन नहीं मिला। अब विवश होकर बीसीसीएल सीएमडी आवास के समक्ष 7 अक्तूबर से आमरण अनशन करेंगे। इसके बाद भी मामले पर सुनवाई नहीं हुई तो आत्मदाह करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...