धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, विशेष सवांददाता कोयला भवन मुख्यालय में बुधवार को केंदुआडीह गैस रिसाव की स्थिति पर समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन सह कोयला मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी सनोज कुमार झा ने की। उन्होंने कहा कि 3 दिसम्बर को घटना के बाद बीसीसीएल ने प्रशंसनीय कार्य किया है। मेडिकल टास्क फ़ोर्स गठन सहित अस्थायी राहत शिविर की व्यवस्था, त्वरित चिकित्सीय सहायता के लिए मेडिकल हेल्थ कैंप, चिकित्सीय संसाधन में बढ़ोतरी समेत कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। बावजूद स्थिति की भयावहता को देखते हुए इस क्षेत्र को जल्द से जल्द खाली करना ही एकमात्र दीर्घकालीन एवं स्थायी उपाय है। इसके लिए बीसीसीएल, जेआरडीए सहित सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए पीड़ित परिवारों के करमाटांड एवं बेलगड़िया में पुनर्वास के प्रयास करते रहना चाहिए...