धनबाद, दिसम्बर 27 -- कतरास, प्रतिनिधि। गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अधीनस्थ निमतल्ला क्षेत्रीय कर्मशाला में कार्यरत बुनेला राजभर (53) की मौत गुरुवार की रात दुर्गापुर स्थित गौरी देवी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बुनेला की तबीयत 3 सितंबर को कार्यस्थल पर अचानक खराब हो गयी थी। जिसे इलाज के लिए केन्द्रीय चिकित्सालय धनबाद में भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गौरीदेवी हॉस्पिटल, दुर्गापुर में रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर परिजन शुक्रवार को गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर शव रख धरना पर बैठ गए। सूचना पाकर धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रबंधन के विरोध में प्रदर्शन किया। संघ अध्यक्ष मुरारी तांती द्वारा बी...