हल्द्वानी, सितम्बर 14 -- हल्द्वानी। पनचक्की चौराहे पर रविवार को सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने बीसीसीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच का विरोध किया गया। मन्नू गोस्वामी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आतंकवादियों को संरक्षण देने वाली पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को भारत के साथ मैच खेलने का मौका दिया। पहलगाव में 28 भारतीय नागरिकों की हत्या के बावजूद बीसीसीआई और केंद्र सरकार विरोधी दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ मैच करवा रही है। प्रदर्शन करने वालों में राजू, लक्की, मन्नू गोस्वामी, लक्ष्मीकांत विनोद कुमार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...