भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने बीसीए सेमेस्टर-2 (सत्र : 2024-27), सेमेस्टर-4 (सत्र : 2023-26) और सेमेस्टर-6 (सत्र : 2022-25) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा का केंद्र बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है। वहां का केंद्राधीक्षक पीजी इतिहास विभाग के डॉ. आनंद कुमार झा को बनाया गया है, जबकि सह केंद्राधीक्षक पीजी गांधियन थाउट के डॉ. गौतम कुमार को बनाया गया है। इसकी सूचना कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि प्रोजेक्ट/वाइवा परीक्षा थ्योरी पेपर के पूरा होने के बाद आयोजित की जाएगी। बीसीए सेमेस्टर-2 (सत्र : 2024-27) तिथि : पेपर 17 जुलाई : बीसीए-201 19 जुलाई ...