पटना, अगस्त 27 -- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की ओर से खिलाड़ियों की फिटनेस और खेल के दौरान होने वाली इंजरी (चोट) को लेकर आयोजित की गई। तीन दिवसीय फिजियो ट्रेनिंग सेशन का बुधवार को समापन हो गया। इस विशेष प्रशिक्षण में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के विशेषज्ञ सतीश कुमार ने फिजियो व खिलाड़ियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी। यह प्रशिक्षण पाटलिपुत्र स्थित बीसीए कार्यालय में आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस बनाए रखने, चोट लगने पर तुरंत उपचार देने और इंजरी के जोखिम को कम करने के अलग-अलग तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। सतीश कुमार ने बताया कि नियमित रूप से फिटनेस की देखरेख, उचित वॉर्मअप और रिकवरी सेशन खिलाड़ियों को लंबे समय तक सक्रिय और प्रभावी बनाए रखते हैं। बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि खिलाड़ियों को आने वाले ...