भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) भागलपुर में शुक्रवार को छात्रों पर हुए जानलेवा हमला मामले की जांच शुरू हो गई है। सोमवार को कॉलेज के अनुशासन समिति की बैठक प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सभी बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा हुई। इसके बाद घायल छात्रों के बारे में चर्चा हुई। साथ ही कहा गया कि घायलों की तरफ से आरोपितों के विरुद्ध जीरोमाइल थाने में केस दर्ज किया गया है। चर्चा के दौरान कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे के अलग-अलग फुटेज को देखा गया। जिसमें मारपीट की घटना कैद हुई है। मामले को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि अनुशासन समिति ने जांच शुरू कर दी है। कॉलेज में लगे कैमरे के फुटेज को देखा जा रहा है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि कोई दोषी छात्र नहीं...