भागलपुर, दिसम्बर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीई) नए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। इसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सिविल इंजीनियरिंग (सीई) में चार, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई), कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) एवं फिजिक्स में दो-दो और गणित एवं अंग्रेजी में एक-एक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। यह अस्थायी व्यवस्था होगी। इसके लिए अभ्यर्थी बीसीई की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी चार जनवरी को दोपहर 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। सीई, ईसीई एवं सीएसई में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू छह जनवरी को कॉलेज में सुबह 10.00 बजे से होगा, जबकि बाकी तीन विषयों के आवेदकों का इंटरव्यू आठ जनवरी को सुबह 10.00 बजे से होना है।

हिंदी हिन्दुस्ता...