पीलीभीत, अगस्त 26 -- पीलीभीत। वरिष्ठ संवाददाता अभी न तो बजट आया है और न ही किराया आदि में कोई बढ़ोत्तरी हुई है। पर टोल प्लाजा चालू होने के बाद तय था कि रोडवेज बसों का किराया बढ़ेगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। शाहजहांपुर रूट पर बीसलपुर जाने आने में लोगों को अब दो से तीन रुपये अतिरिक्त चुकाना पड़ेगा। इसके लिए रोडवेज बसों की ईटीएम में भी अपडेट किराया अपलोड किया जाएगा। एआरएम ने आरएम फाइनेंस को प्रस्ताव बना कर भेज दिया है। अनुमोदन का इंतजार है। बीसलपुर रूट पर सिमरा अकबरगंज के पास बरसों से तैयार हो रहा टोलप्लाजा बन कर तैयार हो गया था। इसका संचालन दो दिन पूर्व किया गया है। अब टोल प्लाजा का असर भी दिखाई देने लगेगा। इसका असर आने जाने वाले लोगों पर व गुजरने वाले वाहनों पर पड़ेगा। रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने तो सबसे पहले इसकी तैयारी करते हुए रेट प्रस...