पीलीभीत, अगस्त 17 -- तहसील बीसलपुर क्षेत्र में सड़क किनारे भरे पानी में युवक का शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद लाश को बाहर निकाला गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बीसलपुर तहसील क्षेत्र के चौसराय गांव निवासी मिथुन मझोला क्षेत्र में एक फार्मर के यहां ड्राइवरी का काम करते थे। त्योहार पर अपने गांव चौसराय आए हुए थे। परिजनों के मुताबिक मिथुन को उसके दो दोस्त अपने साथ ले गए थे। इसके बाद मिथुन का शव सड़क किनारे भर पानी में संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस के मुताबिक मिथुन की पैंट और अंडरवियर उतरा हुआ था। इससे आशंका है कि युवक शौच के लिए गया हो और अनियंत्रित होकर पानी में गिर गया। हालांकि परिजनों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...