पीलीभीत, जून 8 -- बीसलपुर। जून माह में लगातार गरमी होश उड़ा रही है। तो वही बिजली की ट्रिपिंग और फाल्ट भी परेशान किए हुए हैं। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बीसलपुर में पूर्व में जारी एडवायजरी के मुताबिक केबल डालने का काम किया गया। जिससे आपूर्ति में व्यवधान रहे। बीसलपुर में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं सुबह आठ बजे से सांय चार बजे तक बंच केबल डालने के लिए बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीसलपुर में रविवार को भीषण गर्मी पड़ने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोगों को अपने घरों में रहना मुश्किल हो गया। बिजली विभाग द्वारा बंच केवल डाले जाने के कारण सुबह आठ बजे से चार बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई। बिजली न मिल पाने के कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भयं...