नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बिहार के सहरसा में एक युवक ने वीडियो कॉल करते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना को अंजाम देते वक्त वह बीवी से बात कर रहा था। दोनों ने साल 2023 लव मैरिज किया था। लेकिन पत्नी एक बार भी ससुराल नहीं आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। युवक का मोबाइल जब्त करके पुलिस कॉल डिटेल और मैसेज खंगाल रही है। सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड-43 में बुधवार की देर रात की घटना है। 19 वर्षीय मो. आरजू उर्फ गोलू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का बुरा हाल है। यह भी पढ़ें- बहन के लव मैरिज से नाराज भाई ने बहनोई को बेरहमी से मार डाला यह भी पढ़ें- दरभंगा में दिखा 'शोले', बॉयफ्रेंड से लव मैरिज के ल...