सिमडेगा, सितम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आदि कर्मयोगी अभियान के तहत शनिवार को बीरु पंचायत भवन में आदि सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव वृजनंदन प्रसाद ने दीप जलाकर किया। मौके पर वृजनंदन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि अभियान के तहत जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चयनित गांवो में अभियान के माध्सम से जनजाति सशक्तिकरण, स्थानीय नेतृत्व तैयार करने का कार्य होगा। संयुक्त सचिव ने कहा कि आदि सेवा केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, आजीविका, पोषण आदि से संबंधित सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ देने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद भारत सरकार के संयुक्त सचिव, डीडीसी दीपांकर चौधरी, आईटीडीए डायरेक्टर सरोज तिर्की, ब...