अल्मोड़ा, जून 6 -- चिलियानौला स्थित बीरशिवा स्कूल में पर्यावरण दिवस धूमधाम से मना। मुख्य अतिथि द हिमालयन इंपैक्ट ट्रस्ट की सदस्य श्रुति तिवारी थीं। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, कविता, भाषण और वेस्ट मटेरियल प्रदर्शनी दिखाई। एकेडमिक निर्देशक प्रीति पांडे व प्रधानाचार्य संगीता अधिकारी पर्यावरण का महत्व बताया। स्कूल प्रबंधक तिलक राज तलवार, निरुपमा तलवार, निरुपेंद्र तलवार, मुस्कान तलवार ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...