नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- पेप्सी इंडिया बॉटलर वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयरों आज बुधवार को 10 प्रतिशत की तेजी उछाल देखने को मिली है। कंपनी से जुड़ी दो बड़ी खबरें आई हैं। पहली खबर तिमाही नतीजों को लेकर है। तो वहीं दूसरी खबर अफ्रीका से आई है। कंपनी अफ्रीका में अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रही है।शराब बिजनेस में उतरी कंपनी वरुण बेवरेजेज की कंपनी बियर के मार्केट में एंट्री कर रही है। कंपनी ने डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट Carlsberg Breweries के साथ साइन किया है। कंपनी के नजरिए से यह एक बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। यह भी पढ़ें- सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 4% की तेजी, इस नए अधिकारी की नियुक्ति से निवेशक खुशकंपनी के प्रॉफिट में इजाफा सितंबर तिमाही में इस कंपनी का रेवन्यू (ऑपरेशन्स) के साथ 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 5047.70 करोड़ रुपये रहा है। ए...