बस्ती, जून 12 -- बस्ती। मुंडेरवा पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। बरडाड निवासी शैलेन्द्र कुमार ने तहरीर देकर बताया है कि उनके घर के बलग में कुछ लोग बाइक से पेट्रोल लेने आए थे। आरोप है कि पेट्रोल लेने के बाद उन लोगों ने बीयर पीकर बोतल उनके घर पर फेंक दिया। यह देख उन्होंने ऐसा करने से मना किया। इसे लेकर हाथापाई भी हो गई। इसी बात को लेकर गत सात जून को स्कार्पियो से कुछ लोग उनके घर के सामने सड़क पर आए और देर रात अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनकी तहरीर पर पुलिस ने बाइक व स्कार्पियो सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...