जामताड़ा, अगस्त 26 -- कुंडहित। झारखंड सरकार द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है। सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने कृषि विभाग के अधिकारियों, ग्राम प्रधानो और किसान मित्रों के साथ फसल बीमा योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बीडीओ श्री राजा ने कहा कि इस योजना की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। अंतिम तिथि के पूर्व तक सभी किसानों का बीमा करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि बीमा करने की प्रक्रिया काफी आसान है। किसान खुद से अथवा सीएससी सेंटर के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पोर्टल पर जाकर अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। और एक रुपए का टोकन देकर बीमा के लाभार्थी बन सकते हैं। उन्होंने कह...