लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- लखीमपुर, संवाददाता साइबर ठगों ने इंश्योरेंस के नाम पर एक व्यक्ति से 2.11 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर सेल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर निवासी शमशाद अली ने बताया कि उनकी रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस शाखा महराजनगर में 15 साल की बीमा पॉलिसी है। उन्होंने पहली किस्त 25 जनवरी 2021 को जमा की थी, पर आगे की किस्तें नहीं जमा की। 13 अगस्त 2025 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉलर ने खुद को रिलायंस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनकी पॉलिसी टूट गई है, उसे फिर से चालू कराने के लिए 48,924 रुपये जमा करने होंगे। कॉलर ने क्यूआर कोड भेजा, जिसे चेक करने पर उस पर रिलायंस का नाम दिखा। भरोसा कर उन्होंने 14 से 20 अगस्त के बीच अलग-अलग खातों से कुल 2,11,049 रुपये गूगल प...