संभल, जनवरी 12 -- संभल। फर्जी बीमा पॉलिसियों के जरिए करोड़ों रुपये के बीमा क्लेम हड़पने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ संभल पुलिस और प्रशासन ने शिकंजा और कस दिया है। गिरोह के मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा समेत बबराला निवासी सचिन और उसके दो भाइयों की अवैध रूप से अर्जित करीब 11 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बबराला, वाराणसी और नोएडा में एक साथ कार्रवाई कर रही हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार बबराला में सचिन और उसके भाइयों के मकान व जमीन पर सुबह 11 बजे कुर्की की कार्रवाई होगी। जबकि वाराणसी में मुख्य सरगना ओंकारेश्वर मिश्रा की संपत्ति को भी जब्त किया जा रहा है। नोएडा में स्थित मकान को कुर्क करने के लिए टीम कल रवाना होगी। अ...