संभल, जनवरी 23 -- बहजोई थाना पुलिस ने रुपयों का लालच देकर मरणासन्न व मृत लोगों के बीमा कर क्लेम की रकम हड़प लेने के मामले में एसपी के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाक्षेत्र के गांव अजीमाबाद निवासी कन्हई ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई को शिकायती पत्र दिया। कहा कि गांव के ही दो लोगों ने गैंग बना लिया है और लोगों को रुपयों का लालच देकर और मरणासन्न व मृत लोगों का बीमा कर क्लेम हड़प लेते हैं। एसपी ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर गांव अजीमाबाद निवासी जसवीर यादव और दिग्विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच क...