प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- कुंडा, संवाददाता। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आम आदमी के लिए बहुत लाभदायक है। जनधन योजना के तहत खोले गए खातों से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभार्थी की मौत पर परिजनों को दो लाख रुपये का चेक देते हुए भारतीय स्टेट बैंक शेखपुर आशिक शाखा में शाखा प्रबंधक अरुण कुमार गौतम ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन बीमा हर खाता धारक के लिए आवश्यक है। किलहनापुर गांव निवासी रीता देवी अपने गांव में आशा कार्यकत्री है। उनके पति की मृत्यु 27 मार्च 2024 को हो गई। रीता देवी के दो बेटों में बड़ा मुदित बीमा खाते में वारिश है जिसे बुधवार को बैंक मैनेजर ने बीमा क्लेम की दो लाख रुपये का चेक दिया। इस मौके पर लाभार्थी के चाचा ललित मिश्र, बैंक के शुभम पांडेय, हिमांशु पाल, नितीश त्रिपाठी, अंबुज विश्वकर्मा, यश विश्वकर्मा, दिनेश मिश्...