अहमदाबाद, जून 18 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में बीते हफ्ते हुई विमान दुर्घटना के बाद बीमा कंपनियों को एक अनोखी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कंपनियों के सामने कई ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें पॉलिसीधारक और उनके द्वारा नामांकित व्यक्ति दोनों की ही मृत्यु इस त्रासदी में हो चुकी है। ऐसे में बीमा कंपनियां दावे की राशि किसे भुगतान करें, इसी बात को लेकर परेशानी हो रही हैं। हालांकि ऐसी स्थितियां बनने पर क्या करना है, इसके लिए भी बीमा कंपनियों के नियमों में स्पष्ट प्रावधान किया गया है, लेकिन उसमें लगने वाली प्रक्रिया की वजह से परेशानी आ रही है। बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों का कहना है कि पीड़ितों को दावा भुगतान का काम तब और कठिन हो जाता है जब बीमाकृत व्यक्ति और उसके द्वारा नामित व्यक्ति दोनों की मृत्यु हो जाती है। ऐसे मामलों में बीमा कंपनिय...