प्रयागराज, जनवरी 28 -- साइबर ठग ने बीमा एजेंट बनकर अशोक नगर निवासी प्रज्ञा सिंह से 95 हजार रुपये ठग लिए। तहरीर के मुताबिक उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई लाइफ का एजेंट बताया और इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के एक लिंक भेजा। यकीन कर उन्होंने रुपये भेज दिए। इसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया। ठगों ने मनु आश्रम म्योराबाद निवासी विराट राज से भी लगभग सात हजार रुपये ठग लिए। नौ जनवरी को उसके खाते से यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन रुपये निकाले गए। विराट राज ने भी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...