फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने बीमा एजेंट की हत्या की वारदात को सुलझाकर एक युवती और उसके मंगेतर को मंगलवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी युवती को तीन दिन और उसके मंगेतर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में फरार दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक बीमा एजेंट गिरफ्तार युवती को शादी न करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। इससे तंग होकर युवती ने अपने मंगेतर के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इस हत्या में मंगेतर के दो दाेस्त भी शामिल थे। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ की टीम ने सोमवार को इस मामले में दिल्ली मीठापुर इलाका निवासी युवती और उसके दिल्ली बुराड़ी इलाका निवासी मंगेतर केशव को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईस्ट वि...