नई दिल्ली, अगस्त 22 -- अलीगढ़ में क्वार्सी थाना क्षेत्र के रामघाट रोड स्थित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती अपनी साली को देखने आए जीजा ने वहीं पर फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की एक साल पहले ही शादी हुई थी। फिलहाल वह पत्नी के साथ क्वार्सी में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। फांसी लगाने से पहले वह अस्पताल में ही अपनी साली के साथ लूडो भी खेल रहा था। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में नया मोड़ तब आ गया जब युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा दिया। बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव लोधई निवासी अंशुल की एक साल पहले शादी क्वार्सी के होली चौक निवासी युवती से हुई थी। पांच माह से दंपति क्वार्सी में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। चार दिन पहले साली अनुपम की तबियत खराब हो गई। परिजनों ने दीनदया...