भभुआ, जून 11 -- भीषण गर्मी में रोजाना 50-60 वृद्ध हो रहे हैं बीमार, सांस, ब्लड पे्रसर, कमजोरी, उल्टी-दस्त, जोड़ में दर्द से रह रहे हैं पीड़ित पीड़ित रह रहे हैं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सदर अस्पताल के जेरियाटिक वार्ड में छह वृद्धजनों को भर्ती कर किया जा रहा इलाज इन वृद्ध मरीजों की देखेरख के लिए अलग से लगी हैं डाक्टर व स्टॉफ की ड्यूटी वृद्धजनों को पर्ची कटाने के लिए है अलग काउंटर, जांच व इलाज में प्राथमिकता (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में बुधवार को तीखी धूप, गर्मी और गर्म हवा असहनीय साबित हो रही थी। अधिकतम तापमान 43 व न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस था। हवा की रफ्तार 18 किमी. प्रतिघंटा थी। ऐसे में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग कई तरह की बीमारी से घिरने लगे हैं। इस उम्र के 50-60 मरीज रोजाना स्वास्थ्य जांच कराने आ रहे है...