देवरिया, दिसम्बर 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। काफी दिनों से बीमार चल रही एक विवाहिता की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाटपारानी थाना क्षेत्र के दिस्तौली निवासी पूजा देवी (28) पत्नी राजकुमार काफी दिनों से बीमार चल रही थी। उसका इलाज चल रहा था, वे अपने मायके लार के इन्द्रानगर वार्ड में रह रही थी। परिजनों की मानें तो भोर में उसकी तबियत बिगड़ गई, परिजन उसे इलाज के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उसी दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इसकी जानकरी मायके वालों ने पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...