लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता बीमार लोगों की मदद के लिए एक छात्र ने एआई का मॉडल पेश किया है। मॉडल के जरिए बीमार लोगों को कैसे तत्काल राहत पहुंचाई जाए, इसके लिए कृत्रम बुद्धमत्ता से युक्त एआई का इलेक्ट्रानिक मॉडल प्रस्तुत करके सीनियर वर्ग में इनाम जीता हैं। दरअसल, बुधवार को राज्य संग्रहालय की ओर से छह विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान की विविध अवधारणाओं पर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रकृति, प्राकृतिक संरचना, जैव विवधता, पारिस्थितिकी तंत्र पर आधारित विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय स्तरीय मॉडल बनाओ प्रतियोगिता में छः विद्यालयों के 100 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया, जिसमें व्यक्तिगत प्रतिभागी,...