भभुआ, जनवरी 27 -- बैंक से पैसों नहीं निकलने पर कपड़ों की खरीदारी व जेवर की बुकिंग ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी, भाड़ा व समय नष्ट (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बैंकों की हड़ताल के कारण मंगलवार को उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ लोग तो दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने प्रदर्शन कर रहे हड़ताली बैंक कर्मियों को झिड़कियां सुना रहे थे। भभुआ शहर की कश्मीरा देवी बैंक से पैसा निकालने आई थी। लेकिन, बैंक बंद रहने की वजह से वह पैसा नहीं निकाल सकी। उसने बताया कि उसके बीमार पिता के लिए दवा खरीदनी थी।घर में दवा खत्म हो गई थी। अब मुहल्ले के किसी व्यक्ति से उधार पैसा लेकर दुबारा दवा खरीदने आना पड़ेगा। भभुआ प्रखंड के दतियांव गांव की कुसुम देवी अपने पति नंदु साह के साथ ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आई थी। बैंक बंदी के का...