लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- बम्हनपुर। मझगईं थाने के हक्कलपुर गांव के विजयपाल की बीमारी से मौत के बाद उसकी पत्नी आरती, चार बेटियों और दो बेटों को अपना पेट पालना कठिन हो रहा था। इसकी सूचना पाकर प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद के अध्यक्ष उमेश मौर्य ने आरती को तत्काल चार हजार रुपए की मदद देते हुए आगे और मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में भी मदद करने की बात कही। इस दौरान महेश, बदलू, शुभम, नोखेलाल, धर्मपाल, रामलखन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...