एटा, अक्टूबर 2 -- बीमारी से परेशान होकर वृद्ध ने हजारा नहर में छलांग लगा दी। स्कूटी पर पड़े नंबर से जानकारी करते हुए घरवालों को जानकारी दी गई। गोताखोरों की मदद से वृद्ध को हजारा नहर में तलाश कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीमारी से परेशान रहते थे। कोतवाली नगर के गांव भगीपुर निवासी ऋषि (65) काफी समय से बीमारी से परेशान थे। बीपी हाई स्थित कई बीमारी से ग्रसित थे। इलाज कराने के बाद भी सहीं नहीं हो रहे थे। इससे वह काफी परेशान रहते थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे घर से निकल आए और स्कूटी लेकर अरथरा स्थित हजारा नहर के पास पहुंचे। स्कूटी को खड़ा करके हजारा नहर में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने हजारा नहर में कूदते समय देख लिया और पुलिस को सूचना दी। स्कूटी पर पड़े नंबर से घरवालों को जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचे घरवाले भी पह...