कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। गोविंदनगर में पैरालिसिस के कारण तनाव में चल रहे मजदूर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने वोटर आईडी कार्ड से शव की पहचान कर हादसे की जानकारी परिजन की दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बर्रा के छेदी सिंह का पुरवा निवासी 42 वर्षीय हरनाम सिंह शटरिंग का काम करते थे। परिवार में पत्नी सीमा व तीन बच्चे है। पत्नी सीमा ने बताया कि दो साल पहले पति को पैरालिसिस का अटैक पड़ा था। इसके बाद से उनके शरीर का दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा था। वहीं धीरे-धीरे पति को एक आंख से दिखाई भी कम देने लगा। पति की बीमारी के बाद से वह परिवार के पालन पोषण के लिए शादी समारोह में खाना बनाने का काम करने लगी है। मंगलवार शाम को उन्होंने पति का मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए बेटे अविनाश को भेजा था। इस बीच पति घर से निकल...