चित्रकूट, अक्टूबर 23 -- मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्थित पवित्र नगरी चित्रकूट से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां असाध्य रोग से पीड़ित एक शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का शव बुधवार देर रात पालदेव गांव स्थित प्रसिद्ध मोरध्वज आश्रम के पास मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने बीमारी से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।आधार कार्ड से हुई पहचान, कट्टा व कारतूस बरामद गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही चित्रकूट थाना प्रभारी डीआर शर्मा पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान धर्मपाल, निवासी- बागपत, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर का देसी कट्ट...