सोनभद्र, अगस्त 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत में बुधवार की सुबह करीब पांच बजे बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग दंपति ने सल्फास का सेवन कर लिया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शाम करीब छह बजे पत्नी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। सुकृत कस्बा निवासी 60 वर्षीय प्रभुनाथ चौरसिया व उनकी पत्नी 55 वर्षीय चंदा देवी ने बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सल्फास का सेवन कर लिया, जिससे दोनों अचेत हो गए। घर के बगल के पड़ोसियों की नजर पड़ी तो तत्काल मामले की जानकारी डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच शाम करीब छह बजे उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबक...