अमरोहा, दिसम्बर 23 -- मंडी धनौरा। बीमारी के चलते उपचार के दौरान वन क्षेत्राधिकारी का निधन हो गया। जानकारी पर विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मूलरूप से मेरठ निवासी 55 वर्षीय संजय चौधरी मंडी धनौरा में वन क्षेत्राधिकारी पद पर तैनात थे। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उपचार मेरठ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...