कुशीनगर, नवम्बर 4 -- बरवां रतनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र के रायपुर खास व आस पास के गांवों में पशुओं में नई बीमारी के प्रकोप से दर्जनों भैंस व बकरियों की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों से मवेशी बीमार हैं। सोमवार को पशु - चिकित्सकों की लापरवाही को लेकर मुसहरी टोली में महिलाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। आरोप है कि परेशान पशुपालक घरेलू नुस्खे से मवेशियों का इलाज करा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत के बाद अब तक पशु-चिकित्सक देखने तक गांव में नहीं पहुंचे हैं। पशुपालन करने वाले मुसहर लोगों का कहना है कि बकरी व भैंस का पालन और मजदूरी करके आजीविका चलता है। इस स्थिति में आए दिन नयी बीमारी से बकरियों और भैंसों की मौत हो गई और कुछ बीमार हैं। मुसहर टोली के सुरेश, विनोद, छट्ठू, विश्वनाथ, सोमारी, बिंदा, प्रेम, टीमल, राम रूप,...