आगरा, सितम्बर 9 -- सोरों के पचलाना स्थित जिला कारागार में मंगलवार को बंदियों को विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उप्र राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आदेश व सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल के निर्देश पर हुआ। कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी ने बीमारियों के लक्षण व बचाव के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बंदियों ने अपनी जांच भी कराईं। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. उत्कर्ष ने जिला कारागार परिसर में मानव प्रतिरक्षी न्यूनता विषाणु, सिफलिस, क्षय रोग, मानसिक रोगों व अन्य बीमारियों के विषय में जागरूक किया। शिविर के दौरान जेल में निरुद्ध 618 बंदियों ने स्वतः सहमती के साथ अपनी बीमारियों की जांच कराई। इनमें 603 पुरुष व 15 महिला शामिल रहीं। सिफलिस के एक रोगी को सम्बन्धित दवा की किट दी गई। यौन संचारित संक्रमण 29 रोगियों को सम्बन्धित...