कन्नौज, जून 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर में इस समय हलीमा बीबी से जुड़ी संपत्तियों का मामला जोरशोर से चल रहा है। अब इसका असर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना पर भी दिखाई देने लगा है। इसके तहत किए गए आवेदनों की जांच के बाद डूडा कार्यालय भेजी गई फाइलों को पालिका ने पुन: जांच के लिए वापस मंगा ली हैं। अब उन फाइलों की पालिका पुन: अपने स्तर से जांच कराकर यह देखेगी, कहीं हलीमा बीबी से जुड़ी संपत्ति से संबंधित जमीन के कागज लगाकर तो आवेदन नहीं किया गया है। कुछ भी हो, फिलहाल आवास योजना की फाइलें हलीमा बीबी के चक्कर में लटक गई हैं। नगर के मोहल्ला बिरतिया छिबरामऊ देहात व विशुनपुर हासिलपुर में बीबी हलीमा से जुड़ी तमाम संपत्ति है। इसमें नगर का काफी हिस्सा जुड़ा हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत किए गए आवेदनों की जांच का मामला फिलहाल कुछ ...